ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया

ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया

मंदसौर

Shares

ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया

मंदसौर। म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा मंदसौर में वृत स्तर का ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया जिसमें वृत के लाइन कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाकार्य करने हेतु कंपनी प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। लाइन कर्मचारियों द्वारा अपनी प्रतिभा अनुसार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कॉरपोरेट कार्यालय के संयुक्त सचिव  तरुण उपाध्याय द्वारा सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। अधीक्षण अभियंता आर सी जैन द्वारा लाइनमैन के सम्मान  में एक स्वरचित गीत रिकॉर्डिंग कर प्रस्तुत किया गया। जिसको कंपनी प्रबंधन पूरी कंपनी में तो इस कार्यक्रम के टाइटल सांग के रूप में प्रस्तुत कर रहा है साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को भी यह गीत भेजा गया है, जो संभवत: राष्ट्रीय स्तर पर लाइनमैन दिवस का टाइटल सांग बन कर बजाया जाए। सभी लाइन कर्मचारी और उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी ने सुरक्षा शपथ ग्रहण की।
तकनीकी कर्मचारी ने अपने स्वरचित गीत ,कविता,  नाटक,एवं गीत , भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी खूब मजेदार रही। इतना उत्साह पूर्वक रस्साकस्सी प्रतियोगिता हुई कि हार जीत का निर्णय होने के पूर्व ही रस्से को टूटना पड़ा। अधिकारी कर्मचारी सभी ने बिना किसी भेदभाव के आपसी समन्वय से कार्यक्रम का खूब आनंद लेते हुए रंगारंग नृत्य किया। जिसमें अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालन यंत्री,सहायक यंत्री, कनिष्ठ अभियंता, श्रमिक संगठन के नेता और सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आनंद लिया। कार्यक्रम का  सफल संचालन अनिल पाटीदार और श्रीमती नेहा सोमपुरा ने किया। आभार व्यक्त  जे पी ठाकुर कार्यपालन यंत्री मल्हारगढ़ ने किया।

ALSO READ -  मनभावन बालाजी का सजेगा दरबार,होगी छप्पन भोग की महाप्रसादी

ये भी पढ़े – खेजड़िया बालाजी पर उत्साह से मना विधायक हरदीप सिंह डंग का जन्मदिन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *