विद्युत मंडल ने 70 झुके विद्युत पोलों को सीधा किया

Shares

विद्युत मंडल ने 70 झुके विद्युत पोलों को सीधा किया

मंदसौर।  बारिश के मौसम में तेज हवाओं के चलते मंदसौर वृत्त में लगभग 70 बिजली के पोल टेढे होकर झुक गये थे। जिन्हें विद्युुत मंडल द्वारा एक अभियान चलाकर शनिवार को सीधे किये ताकि  भविष्य में किसी भी प्र्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सकें।
मप्र विद्युुत मंडल के जिला अधीक्षण यंत्री आर  सी जैन ने बताया कि तेज हवाओं और अन्य कारणों से मंदसौर वृत्त में 70 बिजली के पोल झुक गये थे जिन्हें एक अभियान चलाकर पुुन: सीधे किया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति घटित ना हो। श्री जैन ने बताया कि यदि कहीं भी झुका हुुआ विद्युत पोल दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना निकतटम विद्युुत कार्यालय को देंवे। 

ये भी पढ़े – आमजन व शिवना योद्धाओं के सहयोग से ही शिवना शुद्धिकरण अभियान  हुआ सफल  – विधायक विपिन जेन

Shares
ALSO READ -  भारतीय मजदूर संघ ने सोंपा बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन !
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment