फेडरेशन आफ एमपी टेंट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, खनूजा फिर बने अध्यक्ष, चंद्रशेखर निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Shares

फेडरेशन आफ एमपी टेंट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, खनूजा फिर बने अध्यक्ष, चंद्रशेखर निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष

मंदसौर।  विगत दिनों प्रदेश की राजधानी भोपाल के लेक व्यू रंजीत होटल में फेडरेशन आॅफ एमपी टेंट एसोसिएशन के त्रैवार्षिक चुनाव आयोजित किए गए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से परमजीत सिंह खनूजा (भोपाल) को पुन: तीन वर्षों के लिए फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही, चंद्रशेखर निगम (मंदसौर) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चदं्रशेखर निगम ने बताया कि यह एसोसिएशन मध्यप्रदेश में वाणिज्यिक कर नियम लागू होने के बाद 1995 में व्यापारियों की एकजुटता से स्थापित हुई थी और तीन साल पहले जुलाई में इसे रजिस्ट्रार फर्म आॅफ सोसायटी में रजिस्टर्ड किया गया। फेडरेशन का यह दूसरा त्रैवार्षिक चुनाव था, जिसमें 11 सदस्यीय कोर कमेटी की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें चेयरमैन अजय सरावगी (कटनी), अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा (भोपाल), वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर निगम (मंदसौर), मुन्ना वर्मा (इंदौर), महासचिव संगठन राजेश हार्डिया (इंदौर), प्रशासनिक महासचिव प्रदीप अग्रवाल गुड्डा (जबलपुर) , कोषाध्यक्ष संजय जैन (भोपाल) को लिया गया है।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन और समन्वय रामबाबू शर्मा (भोपाल) द्वारा किया गया। इस अवसर पर 11 समिति सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें स्वदेश सोनी, इस्माइल खान, आशुतोष वशिष्ठ, लल्लन सोनपुरे, भारत सोनी, और रिंकू भटेजा शामिल थे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समिति द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

निगम को हुआ मंदसौर में स्वागत समारोह
चंद्रशेखर निगम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद मंदसौर पहुंचने पर टेंट व्यवसायियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यनारायण अग्रवाल, विष्णु खींची, आबिद देवेंद्र शर्मा, दौलत कुमावत, आमीन, सोनू शर्मा, लियाकत भाई, अनवर चौधरी, प्रहलाद बैरागी, संतोष शर्मा, योगेंद्र निगम , दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नेमीचंद राठौड़ , राकेश साहू , बिल्लू अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , बादल शर्मा , मंगल बसेर , पंकज सेठिया , रॉकी यादव , मुकेश माली समेत मंदसौर के सभी व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने मंदसौर को फेडरेशन में प्रतिनिधित्व मिलने पर बधाई दी और परमजीत सिंह खनूजा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदसौर के व्यापारियों ने अपने नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और भविष्य के लिए सहयोग का वादा किया।

ये भी पढ़े – भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा के पीछे-पीछे नगर पालिका ने की बेहतरीन साफ सफाई की व्यवस्था

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment