महांकाल लोक की तरह विकसित होगा ओंकारेश्वर का एकात्म धाम

महांकाल लोक की तरह विकसित होगा ओंकारेश्वर का एकात्म धाम

खंडवा

Shares

महांकाल लोक की तरह विकसित होगा ओंकारेश्वर का एकात्म धाम

563.72 करोड़ लागत की जावर माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का हुआ लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1568 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारम्भ

खण्डवा – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश और मार्गदर्शन में प्रदेश में गुड़ी पडवा से आरंभ जल गंगा संवर्धन अभियान का खण्डवा में आयोजित समापन समारोह एवं वॉटरशेड सम्मेलन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आरंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में 1568 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 578 करोड़ की लागत से 57,207 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वॉटरशेड विकास घटक के अंतर्गत प्रदेशभर के 888 जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण और खंडवा जिले की जावर माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं तीन अन्य सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रदेश में जीर्णाेद्धार की गई 74 जल संरचनाओं का लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खण्डवा जिले को दी सौगातें

खण्डवा के मण्डी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्राम नहाल्दा से भण्डारिया से कृषि महाविद्यालय के बीज केन्द्र तक 18.24 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाली 4.80 कि.मी. लम्बी रिंग रोड़ निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा उन्होने ग्राम टिठियाजोशी से सिरपुर मार्ग व्हाया लोहारी-बड़गागुर्जर मार्ग पर 96 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 12 कि.मी. लम्बे बायपास मार्ग निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 153.12 करोड रूपये लागत से निर्मित होने वाले 7 मीटर चौड़े व 32 कि.मी. लम्बे खण्डवा मून्दी मार्ग निर्माण की भी घोषणा की।

ALSO READ -  मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर एडीफाई शिशुवन स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

ये भी पढ़े – यह केवल एक मंदिर नहीं लाखों भक्तों की आस्था और उनकी श्रद्धा का प्रतीक हैः मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *