ग्राम पंचायत बरडिया जागीर हुआ में शिक्षा चौपाल का आयोजन
बच्चों की पढ़ाई में माता-पिता कि भुमिका महत्वपुर्ण होती है-सरपंच रघुवीर शर्मा
भादवामाता । समिपस्थ ग्राम बरड़िया जागीर में एक दिवसीय शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया । जिसकों संबोधित करते हुए सरपंच रघुवीर शर्मा ने सभी पालको से कहां है कि बच्चों कि पढ़ाई मे माता-पिता कि भुमिका भी महत्वपुर्ण होती है । आप हमेशा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करेंगे तो उनका आत्म विश्वास ही नही बढ़ता है बल्की उनमें सही संस्कार कि भावना भी जाग्रत होती है ।और वे शिक्षा के प्रति अपनी लगन को और अधिक बढ़ाते है । बच्चे पढ़ेगे तो पढ़ेगे आगे बढ़ेगे वरना पीछे रह जाएंगे । नही पढ़ने वाले बच्चों को दुसरो के पीछे ही चलना पड़ेगा । सरपंच शर्मा ने ग्रामीणों को कक्षा 1 से 12वीं तक के अनियमित बच्चों को नियमित स्कुल भेजने के लिए प्रेरित किया । उन्होनें कहां की विद्यालय से बच्चों को जो गृह कार्य मिलता है उसको भी माता-पिता अपनी देखरेख में करवायें । वरिष्ठ नागरिक अमृतराम सुधार ने कहा है कि शिक्षा ऐसी शक्ति है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है बल्कि एक दूसरे से सीख जरूर सकते हैं । अगर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छें संस्कार देंगे तो बच्चें आगे बढ़कर देश कि सेवा करते हैं । इससे हमारे गावं और माता-पिता का नाम रोशन होता हैं । उस दिन माता-पिता की आत्म शक्ति प्रबल होने के साथ सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है । तब हमें पता चलता है कि हमारे बच्चे इतने संस्कारवाने कैसे बने ।

