एडीफाय शिशुवन स्कूल ने इंटर स्कूल टूनार्मेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी
मंदसौर। एडीफाय शिशुवन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खेल एवं युवक कल्याण विभाग, राजीव गांधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय’, सरस्वती विहार शैक्षणिक संस्थान, जिला खेल संघ’ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रथम अमर सिंह शेखावत स्मृति इंटर स्कूल टूनार्मेंट में भाग लिया।
यह टूनार्मेंट तहसील स्तर पर दिनांक 16 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जिसमे तहसील स्तर के 14 विद्यालयों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
एडीफाय शिशुवन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय देते हुए छात्राओं ने बास्केटबॉल मे अपनी योग्यता का लोहा मनवाया और विभिन्न स्कूलों की आठ टीमों को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की तथा छात्रों ने फुटबॉल की नौ टीमों में उपविजेता बनकर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनद, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवडा, सैनिक स्कूल के कमांडिंग आॅफिसर एवं सरस्वती स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सरोज प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
एसपी. अभिषेक आनंद ने छात्रों को मेडल एवं विजेता ट्राफी प्रदान कर विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ दी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। एडीफाय शिशुवन स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन सुराना ग्रुप, प्राचार्य डॉ.आदित्य कुमार और शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी है। छात्रों की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रशासन भविष्य में भी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर प्रदान करता रहेगा। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
ये भी पढ़े – संत श्री ललितप्रभ जी के दो दिवसीय प्रवचन आज से होगे संजय गांधी उद्यान मंदसौर में