विकसित भारत संकल्प यात्रा के दोरान गांवों में गरीब लोग आज भी पीएम आवास के लिए आस लगाए बैठे उनका किया, केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का बखान करने के लिए की आज शुरुवात, सीतामऊ एक तरफ तो केंद्र सरकार चुनाव से पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा निकलने की आज शुरवात की गई दूसरी ओर ग्रामीणों में आज भी पीएम आवास के लिए आस लगाए बैठे हैं गरीब तबके के लोग ऐसे में विकसित यात्रा का किया महत्व बनता है इसपर प्रशासन और नेता नगरी दोनो साथ में रहेंगे इस यात्रा में तो किया इस स्तिथि में यात्रा के दोरान किसी की किया प्रति क्रिया सामने आयेगी की आखिर इस गरीब तबके के व्यक्ति को पीएम आवास का लाभ अबतक क्यो नही मिला अगर प्रशासनिक अधिकारी एक एक गांवों में धरातल पर उतरकर देखे तो ऐसे कई गरीब तबके के लोगों की सूची सामने आ सकती हे ऐसे लोगो को ही पीएम आवास की जरूरत हे वही प्रधान मंत्री भी गरीब तबके के लोगो को ही योजना का लाभ पहुंचाना चाहते हैं पर प्रशासन की अनदेखी के कारण गांवों में गरीब तबके के लोगो को राज्य सरकार की योजना हो या केंद्र सरकार की योजना दोनो का लाभ नही मिलता है ऐसे में विकसित भारत संकल्प यात्रा में ऐसे गरीब लोगो का भला होगा के नही या फिर यात्रा के दौरान जनता ऐसे गरीब तबके के व्यक्तियो की सूची मौके पर बनाई जाएगी या फॉर्मेटीक पूरी कर ली जाएगी अब देखना होगा की विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार की योजना का गरीब लोगो को कितना लाभ मिला इसकी प्रशासन सूची बनाया हे या नही
also read ~ मल्हारगढ के वार्ड नंबर 14 में सीसी रोड़ बनाने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है