बारिश में जर्जर भवन में नहीं बैठे बच्चे-डाॅ मीणा
प्रतापगढ़, 31 जुलाई। महिला बाल विकास के उपनिदेशक डाॅ जीवराज मीणा ने बारिश के मौसम में जर्जर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गुरूवार को इस संबंध में विभाग के सीडीपीओ और एलएस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जर्जर भवनों की रिपोर्ट अति शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया है।
उपनिदेशक डाॅ. जीवराज ने कहा कि जर्जर भवन में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में अतिवृष्टि से हादसे की संभावना होती है, ऐसे में केंद्र की सहायिका इसके वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करें। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली के कनेक्शन, पेयजल और शौचालयों की स्थिति को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक में सभी उपखण्ड के सीडीपीओ और सुपरवाइजर मौजूद थे।
कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान
बैठक में उपनिदेशक ने कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए विभाग द्वारा तय पैरामीटर के आधार पर उनकी पहचान के तरीके के बारे में सुपरवाइजर से पूछा। मौके पर ऐसे हालात थे कि कई सुपरवाइजर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग और ग्रोथ चार्ट के बारे में नहीं बता पाए। इस अवसर पर सुपरवाइजरों को इसी मौके पर पहचान बताई गई।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ 201 पेड़ पौधे लगाए, संजीवनी सेवा संस्था द्वारा