डॉ. अंजु कोठारी सम्मानीत
मंदसौर। महिला दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अनुयोग हॉस्पिटल की डॉ. अंजु योगेंद्र कोठारी को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने पर सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर अदिती गर्ग, नपाध्यक्ष रमादेव गुर्जर द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. अंजु कोठारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिला एवं बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगातार आयोजित किए गए। जिसमें परामर्श, दवाइयां एवं कुपोषित बच्चों के लिए 100 पोटीन पाउडर प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा अनुयोग हॉस्पिटल के माध्यम से लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
ये भी पढ़े – नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को मान. प्रधान जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया