डॉ अंबेडकर ने सशक्त संविधान बना कर भारत देश को मजबूत किया -जयवर्धन सिंह

डॉ अंबेडकर ने सशक्त संविधान बना कर भारत देश को मजबूत किया -जयवर्धन सिंह

मंदसौर

Shares

डॉ अंबेडकर ने सशक्त संविधान बना कर भारत देश को मजबूत किया -जयवर्धन सिंह

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर व अजा विभाग ने अंबेडकर जयंती मनाई ,जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री जयवर्धनसिंह सहित वरिष्ठ नेता हुए शामिल हुए

मन्दसौर –   विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के पावन मौक़े पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर एवं कांग्रेस अजा विभाग द्वारा आयोजित  डॉ अम्बेडकर चौराहा मन्दसौर पर विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह,विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर श्री जयवर्धन सिंह ने कहा डॉक्टर अंबेडकर जी दलितों के लिए राजनीतिक अधिकारों की तथा सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत हमेशा की और भारत की स्वतंत्रता में भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा वही सशक्त संविधान लिख कर भारत को लोकतांत्रिक रूप में मजबूत किया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा ले कर दलितों,पिछड़े शोषित वर्ग की हमें लड़ाई लड़ कर उन्हें उनका हक दिलाना चाहिए ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि बाबा साहब ने देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि आज सरकार में बैठे लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए सशक्त संविधान की हमें रक्षा करना चाहिए ।  
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि अंबेडकर जी ने  हमेशा छुआछूत व सामाजिक भेदभाव को लेकर देश अभियान चलाया ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहा
बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।

ALSO READ -  सुर्यपुत्र शनि देव जन्मोत्सव हर्षउल्लास से मनाया

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन,पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,कांग्रेस नेता मनजीत सिंह टुटेजा,प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, राजेश सिंह रघुवंशी,सोमिल नाहटा ,सुवासरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा,अजय लोढ़ा, तरुण खींची, सुरेंद्र कुमावत, अजगर मेव,राजनारायण लाड़,आदित्य पाटील,वहीद जैदी ,सकलेन करार विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन, सुनील बसेर, संजय नाहर, जितेन सोपरा,आसिफ छिपा, अनूप जोशी, माजिद चौधरी राजेश फरक्या, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा,नगर पालिका मंदसौर में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,जिला मोर्चा संगठन में सर्वश्री दीपक सिंह चौहान, दिलीप देवड़ा,रमेश सिंगार,अनीश मंसूरी, पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष यूनुस मेव, मंदसौर शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान, पूर्व एनएसयूंआई मंदसौर नगर अध्यक्ष सम्यक जैन,महिला नेत्रियों में सुश्री इष्टा भाचावत,अनीता भदोरिया मधु कड़ावत,साथ ही इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह रांका, राजेंद्र सेठिया, शैलेंद्र गोस्वामी, मनोहर नाहटा, शैलेंद्र बघेरवाल, डीगपाल सिंह भाटी, मोहनपूरी गोस्वामी, योगेंद्र गौड़, दशरथ सिंह राठौड़ ,रमेश ब्रिजवानी,अजय सोनी,घनश्याम लोहार, राजेश चौहान, राकेश सेन,सुनील गुप्ता,जगदीश जटिया, शांतिलाल झांझोट, योगेंद्र सिंह सोलंकी, राहुल शर्मा,बाल सिंह कलालिया, पंकज पांड्या आदि इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया व आभार अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद ने माना।

ये भी पढ़े – शिक्षा शेरनी का दूध हे जो पियेगा वो दहाड़ेंगा… श्री सोलंकी..!

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *