जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर संगिनी का दिवाली मिलन समारोह संपन्न
मंदसौर। जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर संगिनी का दिवाली मिलन समारोह जजमान रेस्टोरेंट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
ग्रुप की सखियों ने बड़े ही उत्साह के साथ सभी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के साथ हुई , जिसे सोनाली जी जैन एवं किरण रावका ने बहुत ही सुन्दर रूप से प्रस्तुत किया।
गुलाबी ठंड के मौसम में चाय , और पकौड़ी के साथ तंबोला और शानदार गेम संचालक मंडल की सदस्य किरण और श्रद्धा जैन की और से खिलाया गया।
इस मिलन समारोह में प्रयुर्षण पर्व में जिन संगिनी सखियों ने 8 और उससे ज्यादा की तपस्या की उन सभी का बहुमान ग्रुप की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना अनिल जैन की और से किया गया।
इस कार्यक्रम में संगिनी अध्यक्ष नीता मेहता, सचिव कुसुम जैन,सह सचिव सुनीता पहाड़िया, उपाध्यक्ष श्रुति, पूर्व अध्यक्ष अनिता धींग , वंदना जैन, ग्रेटर अध्यक्ष दिलीप मेहता, पूर्व अध्यक्ष एवं संगिनी कन्वीनर अनिल जैन, पूर्व ग्रेटर अध्यक्ष प्रदीप पहाड़िया, हेमंत मेहता, विनय धींग सुशील जैन, विकास जैन आदि उपस्थित थे।
तपस्वियों के बहुमान के बाद आभार सचिव कुसुम जैन ने माना। अंत मे सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।