गौ प्रसादम परिवार का दिपावली मिलन समारोह संपन्न

Shares

गौ प्रसादम परिवार का दिपावली मिलन समारोह संपन्न

भादवामाता । गो प्रसादम परिवार की ओर से तीन दिवसीय दिपावली मिलन समारोह राष्ट्रीय गौकथा प्रवक्ता एवं प्रचारक दशरथानंद सरस्वती के गोवंश की सुख समृद्धि के लिए किए गए चातुर्मास की संपूर्णता के लिए श्री राज राजेश्वरी वेद संस्कृत पाठशाला के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें श्री रामचरितमानस एवं विद्वान आचार्य श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेद के पारायण कर गो पूजन कर मनाया गया । समापन दिवस पर श्री भादवा माता गोशाला के सभी गोवंश को लापसी प्रसाद जिमाया गया व श्री महामाया भादवा माता से प्रार्थना की गई कि गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध कर पुण्य भारत भूमि से यह कलंक अतिशिघ्र मिटे।
इस अवसर पर श्री राज राजेश्वरी वेद पाठशाला के संचालक ओम प्रकाश शर्मा एवं नरेश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में अनेक वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिये तथा नीमच जिले के गो सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्मरण रहे कि गो प्रसादम् परिवार द्वारा प्रत्येक एकादशी एवं प्रमुख पर्वों पर अलग-अलग गोशालाओं में जाकर निराश्रित गोवंश की सेवा की जाती है। उपरोक्त कार्यक्रम में नीमच जिले की अनेक गोशालाओं के संचालक एवं कार्यकर्ताओं सहित गो प्रसादम् परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े –श्री नर्वदेश्वर शिव महापुराण कथा उपलक्ष में 1251 कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment