अरावली पर्वत पर माँ शेरावाली के दरबार का दिव्य चमत्कार

अरावली पर्वत पर माँ शेरावाली के दरबार का दिव्य चमत्कार

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

अरावली पर्वत पर माँ शेरावाली के दरबार का दिव्य चमत्कार

कुकड़ेश्वर शहर से 4 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत की वादियों में, जंगल के बीच गुफा में माँ शेरावाली का पवित्र दरबार स्थित है, जो माँ वैष्णो देवी के दरबार की तर्ज पर बना है। हर रविवार यहाँ भक्तों की भीड़ उमड़ती है। माँ के इस पवित्र स्थान की देखभाल श्यामलाल रावत और भोनीशंकर चौधरी द्वारा की जाती है।

यहाँ हर नवरात्रि पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है, जिसमें घट स्थापना होती है और भक्तजन माँ के दरबार में पूरी रात जागरण करते हैं। श्यामलाल और भोनीशंकर ने बताया कि यहाँ कई अद्भुत चमत्कार देखने को मिलते हैं। हाल ही की नवरात्रि में उन्होंने गुफा में नाग-नागिन के चार जोड़ों के दर्शन किए, जो भक्तों के लिए एक अनोखा अनुभव था।

यह स्थान पीड़ितों के लिए एक अद्वितीय आस्था का केंद्र भी है। बताया जाता है कि सर्पदंश से पीड़ित लोग यहाँ आकर ठीक होते हैं, और जिन महिलाओं की संतान प्राप्ति में बाधा होती है, यहाँ आने के बाद उनकी गोद भर जाती है।

सुविधाओं की मांग
ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के अंतर्गत आने वाले इस स्थल को सुविधाजनक बनाने के लिए मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने सरकार से आग्रह किया है कि यहाँ तक पहुँचने वाले रास्ते का डामरीकरण हो और बिजली के खंभे लगाए जाएं।

स्थानीय सरपंच मनोहर राठौड़ ने भी क्षेत्रीय विधायक और सांसद से माँ शेरावाली के दरबार तक पहुँचने के लिए जरूरी सुविधाओं की मांग की है ताकि इस पवित्र स्थान को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाया जा सके और भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ALSO READ -  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में संपन्न हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कैंप

ये भी पढ़े – इतिहास प्रमाणिकता पर आधारित होता हैं – इतिहासकार कैलाशचंद्र पाण्डे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *