जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पाटीदार एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन किया
मंदसौर – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस एवं प्रधानमंत्री आवास दिवस एवं अधिकार 2025 के उपलक्ष में कल बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 बीएलसी घटक अंतर्गत नवीन स्वीकृत आवास का वार्ड क्रमांक 31 राजीव कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमि पूजन किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने हितग्राही भरत वर्मा के निवास पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनने वाले आवास के निर्माण का भूमि पूजन किया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती माया नीलमचंद्र भावसार नपा. सभापतिगण रमेश ग्वाला, दीपमाला मकवाना ,सत्यनारायण भांभी पूर्व पार्षद राकेश भावसार पार्षद प्रतिनिधि युसूफ गौरी, पार्षद भावना पमनानी, कमलेश सिसोदिया स्थानीय नागरिकगण सुनीता चौहान,वर्षा सांखला,अभिषेक सांखला,मोइन खान,इरफान नीलगर,नगर पालिका के अक्षय जैन,पवन उपाध्याय आदि भी उपस्थित थे इन सभी का हितग्राही परिवार भरत वर्मा एवं उसके परिजनों ने माला पहनाकर स्वागत किया
ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भेंट की मंदसौर की दसवीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमा