जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने की जनसुनवाई – 65 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं 

Shares

जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने की जनसुनवाई – 65 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं 

नीमच – कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव ने जनसुनवाई करते हुए 65 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

     जनसुनवाई में जवासा के ललीत कुमार, पटेल प्‍लाजा के सामने नीमच के ऋषभ वीरवाल, स्‍कीम नं.36 ए नीमच की श्रीमती मनीषा शर्मा, न.पा.नीमच के नाथुलाल नागर, अठाना के प्रेमचंद, रूपपुरा के पुखराज बैरागी, स्‍कीम नं.9 नीमच केंट की खोरूनिशा, रतनगढ़ की रेखा दास, रातीतलाई के बगदीराम, पिपल्‍याहाडा के देवशकिशन, नया बाजार नीमच के रूकमणी बाई, कालूखेडा के रामलाल, अठाना के रामकुमार ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। 

     इसी तरह जनसुनवाई में रेतपुरा के कन्‍हैयालाल धाकड़, मनासा के केदार कीर, हामाखेड़ी के देवकरण, भगोरी के लक्ष्‍मण गायरी, जमुनियाकलां की मांगीबाई, भगवानपुरा चौराहा मनासा की अनिता चावला, खड़ावदा के मांगीलाल गायरी, राजस्‍व कॉलोनी नीमच के शोभागमल, जवाहर नगर नीमच के महेन्‍द्र, अरनिया बोराना के रामप्रहलाद ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई। 

ये भी पढ़े – जिले में लोकमाता देवी अहिल्‍या बाई त्रिशताब्‍दी समारोह का आयोजन

Shares
ALSO READ -  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment