गादोला अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया

Shares

गादोला अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे आज की मीटिंग के अध्य्क्ष गोरधन लाल जी वरिष्ठ प्रिंसिपल साहब निवासी गादोला रहे इस मीटिंग मे विभींन्न प्रस्ताव लिए गये जिसमे आगामी 16जुन 2024 को जिला स्तर पर कबीर जयंती मानने जिलास्तरीय मालवीय समाज छात्रावास व मालवीय बलाई समाज के बसाड़ गाव मे स्थित राम जानकी मंदिर का बचा हुआ शेष कार्य अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज व मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान प्रतापगड द्वारा करवाया जायेगा जिसमे समाज के सदस्यों द्वारा आपसी सहमति से सफल आयोजन किया जायेगा जिसमे कमल जी मारसाहब गादोला हीरालाल जी सर प्रतापगढ़ लक्ष्मीनारायण जी सुहागपुरा प्रहलाद जी मोवइ विष्णु जी कोदिनेरा पुष्कर जी मगरोड़ा दिनेश जी बसाड़ बहादुर जी बसाड़ भागीरथ जी सर सुरेश जी सर पुष्कर जी मालवीय रामनारायण जी दयानन्द जी कमल जी बसाड़ राजू मालवीय आदि समाज्जन उपस्थित हुए तथा इस भव्य आयोजन के लिए रुपरेखा व विभिन्न टीमों का गठन किया गया,,

प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –  अरनोद के नई आबादी की एक नाबालिग बालिका का शव कुवे में मिला परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप पुलिस में करवाया मामला दर्ज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment