परिवार नियोजन के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
खण्डवा – विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के तहत् परिवार नियोजन के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक बुधवार को सिविल सर्जन मीटिंग हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बी.एम.ओ., बी.पी.एम., बी.ई.ई., बी.सी.एम. को बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। जनसंख्या स्थिरीकरण माह में अधिक से अधिक योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के लिए प्रेरित करें एवं उन्हें परिवार नियोजन के अस्थाई साधन उपलब्ध करायें।
बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. कौशल ने बताया कि इस अभियान के तहत् जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में पुरुष व महिला नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे। शिविर प्रति गुरुवार मूंदी, पुनासा, आंेकारेश्वर व पंधाना तथा शुक्रवार को छैगांवमाखन, पिपलोद, खालवा व हरसूद में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिला को 2 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 300 रूपये दिए जाते है। इसी प्रकार पुरूष नसबंदी कराने पर 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते है। प्रसव के पश्चात् 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 3 हजार रूपये और प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन में समुदाय की सामाजिक भागीदारी हो, जिसके प्रति जनसमुदाय को जागरुक किया जा रहा है। परिवार नियोजन के अस्थायी साधन बच्चों में अन्तर रखने के लिए गर्भनिरोधक अन्तरा इंजेक्शन तीन माह के अंतराल में महिला को लगाकर बच्चों में अन्तर रखा जा सकता है। यह अस्थाई साधन की सेवायें सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामदास बाकोरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला मीडिया एवं माध्यम अधिकारी श्री विक्रम सिंह मण्डलोई, डी.पी.एच.एन.ओ. श्रीमति अनिता शुक्ला, डी.सी.एम. श्री राहुल जायसवाल मौजूद थे।
ये भी पढ़े – आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्व शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनायें