जहरीली कफ सिरप मामले में दवा निर्माता कंपनी, वितरकों एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई हो – महेंद्र सिंह गुर्जर
छिंदवाड़ा घटना को लेकर जिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सोफा ज्ञापन
मंदसौर – छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत और मंदसौर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल चल कर सभी कांग्रेस जन जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल पाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन का वाचन कर श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप सेवन से बच्चों की बढ़ती मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है यह त्रासदी न केवल व्यक्तिगत रूप से परिवारों के लिए, बल्कि पूरे स्वास्थ्य एवं दवा नियंत्रण तंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है । मध्य प्रदेश में हरीले कफ सिरप (कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश एवं रीलिफ) के सेवन से अनेक मासूम बच्चों की असमय दर्दनाक मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी इन सिरपों को अत्यंत खतरनाक घोषित करते हुए वैश्विक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) नामक विषैले पदार्थ की मात्रा सुरक्षित सीमा से 500 गुना अधिक पाई गई है। इस घटना से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अब तक 21 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित हैं और नागपुर के अस्पतालों में इलाजरत हैं। यह घटना न केवल चिकित्सा प्रणाली की विफलता को उजागर करती है, बल्कि दवा निर्माण एवं वितरण में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार को भी दर्शाती है। एक सरकारी चिकित्सक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो दर्शाता है कि प्रिस्क्रिप्शन एवं निगरानी में गंभीर चूक हुई है ।
मध्य प्रदेश सरकार ने इन सिरपों की बिक्री पर प्रतिबंध तो लगाया है, किंतु यह कदम अपर्याप्त है। बच्चों की इन दुखद मौतों के लिए निर्माता कंपनी वितरकों एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है । श्री गुर्जर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जहरीले सिरप के निर्माताओं, वितरकों एवं लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए व विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए वही प्रभावित परिवारों को तत्काल 20 लाख रुपये का मुआवजा एवं मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए । श्री गुर्जर ने कहा कि पूरे राज्य में दवाओं की गुणवत्ता जांच हेतु स्वतंत्र लैबोरेटरी स्थापित की जाएं तथा बच्चों की दवाओं पर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाए । 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरपों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए । छिंदवाड़ा जैसे दूरस्थ जिलों में नेफ्रोलॉजी विभाग एवं डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में तत्काल इलाज उपलब्ध हो। यह घटना समस्त मध्य प्रदेश के लिए शोक का विषय है एवं बाल अधिकारों का घोर उल्लंघन है तथा तत्काल संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज राजानी,विधायक विपिन जेन,पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल,पुष्पा भारती,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,मनजीत सिंह टुटेजा वोट चोर गद्दी छोड़ विधानसभा प्रभारी हेमराज कल्पोनी,रामचंद्र डांगी,राजेश भरावा,प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों में परशुराम सिसोदिया,राजेश सिंह रघुवंशी,जगदीश धनगर,भानपुरा जनपद अध्यक्ष श्री विजय पाटीदार,ब्लॉक काग्रेस पदाधिकारियों में सर्वश्री अनिल शर्मा,विकास दशोरा,ईश्वरलाल धाकड़,बसंतीलाल सोलंकी, सुरेश पाटीदार, कृपाल सिंह सोलंकी,ओम प्रकाश राठौर,कमलेश जायसवाल,जिला कांग्रेस पदाधिकारियों में सर्वश्री ओम सिंह भाटी,शंकरलाल पाटीदार,अजीत जेन,कांतिलाल राठौर,तरुण खींची,डाक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा,गोविंद सिंह पंवार,ब्रह्मानंद पाटीदार,राजनारायण लाड़,तुलसीराम पाटीदार,रामेश्वर जामलिया,गणपत लाल पंवार, आदित्य पाटिल,जितेंद्र सोपरा, माजीद चौधरी,किशोर गोयल,अशोक रैकवार,बलवंत सिंह चौहान,संजय मंडलोई,अहमद नूर मंसूरी,लियाकत मेव,धर्मेंद्र शर्मा,रविन्द्र पाटीदार,किशोर सिंह चौहान ,आसिफ छिपा,अजगर मेव,जगदीश कोठारी,सुनील गुप्ता,मदन सिंह चौहान समरथ गुर्जर,गुल नवाज खान,कमलेश सोनी,खलील पठान,विजय सिंह सिसोदिया,रामचंद्र पाटीदार,बालेश्वर पाटीदार, नोंद राम गुर्जर,विनोद शर्मा,प्रहलाद शर्मा,सकलेन करार,किशनलाल,नीलम वीरवाल,चौहान,वहीद जैदी,हेमंत शर्मा,विश्वास दुबे,
,विनोद मंडलोई,
महिला नेत्रियों में फरजाना खान,इष्टा भाचावत,सरोज सिंह सिसोदिया,रफत पयामी,रूपल संचेती,राखी सत्रावाला,प्रमिला सिंह,वर्षा सांखला,नम्रता सत्रावाला,मीना चौहान
जिला मोर्चा संगठन में सर्वश्री दिलीप देवडा,अनीस मंसूरी,संदीप सलोद,महेश पाटीदार,साथ ही इस अवसर पर दुर्गेश सिंह पटेल,राजेंद्र सेठिया,राजेश सोलंकी,किशोर टेलर,निर्मल फरक्या,सुरेश खाचरानिया,बालाराम गुर्जर,रंग लाल धनगर,अजय सोनी,अजय मारू,पंकज जोशी,विश्वनाथ सोनी,सादिक गोरी,राहुल जेन,राजेश खींची,मुकेश धाकड़, सत्यनारायण धनगर,कोहिनूर मेव,दुर्गेश चंदेल आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।