प्रतापगढ़ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाए सुनिश्चित -जिला कलक्टर ने कहाँ
प्रतापगढ़ 6 मार्च महाशिवरात्रि मेला 2024 के आयोजन में विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कलक्टर ने बिजली व्यवस्था कानून व्यवस्था पेयजल मेला स्थल चेयर पार्किंग व्यवस्था स्टेज व्यवस्था मोबाइल टॉयलेट लाउडस्पीकर उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि मेले में लगने वाले स्टॉल पर खाने की गुणवत्ता की जांच भी की जाए बैठक में नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्रसिंह राठौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने देश में एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बनाई है