जिला सीईओ श्री वैष्णव ने जिले के जनपद अध्यक्षों एवं सदस्यों की बैठक में
ग्रामीण विकास कार्यो के क्रियान्वयन के संबंध में की विस्तृत चर्चा
नीमच – जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के जनपद अध्यक्षों एवं सदस्यों से त्रिस्तरीय पंचायती राज के विकास कार्यो में आने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जनपद पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों से चर्चा में उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिए, कि जनपद पंचायतों में समितियों की नियमित बैठकें हो, पालन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत हो, शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित हो। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि, आवास की पात्रता सूची पंचायतों में चस्पा की जावे, स्कूल भवन की मरम्मत करवाने एवं नवीन सुदुर सम्पर्क सड़क के कार्य स्वीकृत करे, संबंल कार्डो का नवीनीकरण करें तथा गॉवों की नालियों की पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सुनिश्चित करवाए।
सीईओ श्री वैष्णव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को त्रिस्तरीय पंचायती राज, मनरेगा एवं 15वॉ वित्त, जनपद पंचायत की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी। यह जानकारी परियोजना अधिकारी श्री बिनोद एक्का ने दी।
ये भी पढ़े – नीलगाय और बोलेरो में जोरदार टक्कर, नीलगाय की मौके पर मौत, कुछ लोग घायल