सरवानिया में कुपोषित बच्चों को पोषण महा अंतर्गत फूड बास्केट का किया वितरण

Shares

सरवानिया में कुपोषित बच्चों को पोषण महा अंतर्गत फूड बास्केट का किया वितरण

सरवानिया महाराज ! महिला एवं बाल विकास परियोजना जावद के सेक्टर सरवानिया महाराज में पोषण माह अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज कुपोषित बच्चों को फूड बास्केट वितरण किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण महा के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, सहकारी समिति प्रबंधक कुलदीप जैन, सोसाइटी सहायक जसराज देवड़ा, नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहकारी समिति द्वारा 10 फुड बास्केट एवं नगर परिषद द्वारा 30 फुड बास्केट कुपोषित बच्चों को वितरित किए गए। इस दौरान बांगरेड़ गांव से एक बालिका जो पिछले कुछ महीनों से गंभीर बिमारी से ग्रसीत उससे निशुल्क उपचार हेतु जानकारी दी गई। जिससे उस बालिका को अच्छा उपचार मिल सकें। पोषण महा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरवानिया महाराज सेक्टर सुपरवाइजर आभा पाटीदार, डिकेन सेक्टर सुपरवाइजर हीरा मीणा ने द्वारा बताया गया कि कुपोषित बच्चे वो होते हैं जिन्हें अपने विकास के लिए ज़रूरी पोषक तत्व नहीं मिलते, जिसके कारण उनका शारीरिक और मानसिक विकास धीमा हो जाता है, प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है, और वे संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। ओर अपने क्षेत्र में जितने भी गंभीर बिमारी से ग्रसीत बच्चे है उनकी जानकारी एकत्रित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सरवानिया महाराज सेक्टर कि समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं कुपोषित बच्चों के पालक उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment