क्षा के क्षेत्र में जावद का नाम देश-दुनिया में रोशन हुआ है – श्री सखलेचा
58 छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरण
नगर परिषद् में तीस लाख की लागत डोम निर्माण का भूमि-पूजन
अठाना । म. प्र. की डॉ. मोहन यादव सरकार हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है । और तेजी से मध्य प्रदेश के विकास को गति देने में निरंतर प्रयासरत है । शिक्षा के क्षेत्र में जावद विधानसभा क्षेत्र का नाम देश- दुनिया रोशन हुआ है । सबसे पहले जावद विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा आरंभ हुई थी । श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे पहले जावद विधानसभा क्षेत्र से पुरस्कृत सम्मानित किए जाने की योजनाएं चलाई गई थी जो निरंतर जारी है । उक्त संबोधन क्षेत्रीय विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अठाना नगर में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं के समक्ष दिया ।
नगर के सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा संकुल क्षेत्र के 58 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विधानसभा क्षेत्र में किए गए रिकॉर्ड प्रयासों को विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं मन लगाकर अध्ययन करने नगर क्षेत्र प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया गया । इस दौरान छात्रों एवं स्कूल स्टाफ से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी व समाधान किया । अठाना में 115 लैपटॉप गत वर्ष वितरित किए गए थे ।
नगर में सामुदायिक हाल की कमी को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष रिंका सचिन जैन की अनुशंसा पर विधायक निधि से 30 लाख की लागत से बनने वाला डोम नगर परिषद परिसर में 13 हजार स्क्वायर फीट में डोम निर्माण का भूमि पूजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष रिंका सचिन जैन द्वारा की गई । विशेष अतिथि जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण, श्याम सुंदर काबरा विशिष्ट अतिथि, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, महामंत्री जयप्रकाश पांडला, सोहनलाल माली नगर परिषद अध्यक्ष जावद, उपाध्यक्ष सूचित सोनी के गरिमामय उपस्थिति में नवीन सामुदायिक हाल डोम का भूमि पूजन भी किया गया । इस दौरान विधायक श्री सखलेचा ने बताया कि गत वर्ष स्वीकृत एक करोड़ की लागत का डोम न्यायालय प्रक्रिया में रुका हुआ है उसे शीघ्र न्यायालय आदेश के पश्चात कार्य आरंभ किया जाए ताकि स्थानीय नगर के नागरिकों को अपने कार्यक्रम करने में कोई परेशानी ना आए। वरिष्ठ नेता फूलचंद वीरवाल पवनसेन, पुष्कर राज नागदा, नंदकिशोर पटेल, संजीव शर्मा, लोकेंद्र सिंह बना, जुगल किशोर कारपेंटर, मिट्ठू लाल किर केसरीमल जैन प्राचार्य धर्मेश दुबे, मुकेश जोशी , जीवनलाल सगीतला, मदनलाल धाकड़, लालाराम बंबोरिया राहुल धाकड़ रामचंद्र धाकड़ सरोदा सुभाष जैन सुशील जैन भी उपस्थित थे । नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश धाकड़ पार्षद महिला पार्षद निर्वाचित जनप्रतिनिधि शासकीय अशासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया ।। शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े – करवा चौथ के मौके पर देश भर में महिलाएँ अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए व्रत रखा व पूजा-अर्चना करी।