जैन इलाइट क्लब मंदसौर द्वारा किया गया बालपेन का वितरण

Shares

जैन इलाइट क्लब मंदसौर द्वारा किया गया बालपेन का वितरण

मंदसौर। भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर निकले चल समारोह में नगर की सामाजिक संस्था जैन इलाइट क्लब मंदसौर द्वारा दो हजार से अधिक बालपेन का वितरण किया गया। क्बल के प्रवक्ता आयुष डोसी ने बताया कि जैन इलाइट क्लब सामाजिक कार्यो का कार्य करता है। इस बार क्लब द्वारा भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तु का वितरण न करते हुए बालपेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा सकल जैन समाज के नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर क्लब के चेयर पर्सन अपूर्व डोसी, फाउंडर डॉ अभिजीत जैन, फाउंडर आदिश जैन, फाउंडर नमन जैन, फाउंडर एवं प्रेसीडेंट हितेश भंडारी, सेके्रटरी सम्यक जैन, वाइस प्रेसीडेंट दीपांशु कर्नावट, ट्रेजरर अजय भंडारी, कल्चर सेक्रेटरी सिद्धार्थ्र मुरडिया, कल्चर सेक्रेटरी  अमन सकलेचा, स्पोक पर्सन आयुष डोसी, सन्नी जैन, रिषी मित्तल, आगम बाफना, ऋषभ बाफना आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – सेवानिवृत्त अमेरिकन डॉक्टर देवकल्याण भाटी ने  रेबारी समाज सुधार की ओर बढाये कदम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment