एस.एन. कॉलेज में सेवा पखवाड़े के तहत जैविक खेती पर चर्चा की

Shares

एस.एन. कॉलेज में सेवा पखवाड़े के तहत जैविक खेती पर चर्चा की

खण्डवा – उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सेवा पखवाडा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेेंस, श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत महाविद्यालय में जैविक खेती के संदर्भ में परिचर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रो कुलदीप सिंह रावत ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर जैविक खेती के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान समय में अपनी भूमि से ज्यादा उत्पादन लेने के लिए किसान अधिक से अधिक रासायनिक खाद एवं दवाईयों को उपयोग कर रहे हैं। इसका मानव समाज एवं पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए हमें जैविक खेती की ओर अग्रसर होना पडे़गा। हमें रासायनिक खाद एवं कीटनाशक की जगह जैविक खाद एवं जैविक दवाईयों को अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी प्रो. महेश भाबोेर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. आशुतोष तिवारी, स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही

Shares
ALSO READ -  आजीविका स्वसहायता समूह की मदद से उर्मिला बाई की आय हुई दोगुनी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment