डायमंड क्रिकेट क्लब पालसोड़ा का 12 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

Shares

डायमंड क्रिकेट क्लब पालसोड़ा का 12 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

प्रथम विजेता रही जीरन, वही उपविजेता के रूप में रही हरवार टीम

पालसोड़ा: जिले मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पालसोड़ा में पहली बार युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु डायमंड क्रिकेट क्लब पालसोड़ा द्वारा 12 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, यह टूर्नामेंट 05 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था जिसका समापन 16 अप्रैल को संपन्न हुआ है, प्रारंभ हुए इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया था, वही 16 अप्रैल को फाइनल मुकाबला जीरन ओर हरवार के बीच 16 ओवर का खेला गया था, जहां हरवार 68 रन ही बना पाई जिसका पीछा करते हुए जीरन ने 12 ओवर में ही जीत हासिल कर ली, वही विजेता टीम को डायमंड क्रिकेट क्लब पालसोड़ा द्वारा प्रथम पुरस्कार जीरन टीम को 21 हजार रुपए दिए तो उपविजेता रही हरवार टीम को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया, साथ ही दोनों टीमों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया वही प्रत्येक लीग मैच में मेन ऑफ द मैच शील्ड खिलाड़ियों को देवीलाल पाटीदार (मेडिकल) द्वारा दी गई, आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक इस टूर्नामेंट को देखने के लिए आए थे,

ये भी पढ़े –नर पिशाचों द्वारा जैन मुनियों के साथ की गई मारपीट असम्य।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment