अति प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर पर चढ़ाया गया ध्वजा दंड एवं कलश
मंदसौर- श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत चंद्रपुरा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित धार्मिक उत्सव के दौरान श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रथम बार कलश एवं ध्वजा दंड का विधि विधान कर शिखर पर ध्वजा दंड एवं कलश स्थापित किया गया। कलश स्थापना करने का लाभ श्रीमती कलादेवी पति लक्ष्मी नारायण शर्मा (धमनार वालों) ने लिया, उन्होंने पंडित विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन में पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से कलश स्थापित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन एवं चंद्रपुरा निवासी उपस्थित थे।
शिखर पर ध्वजा दंड एवं कलश स्थापित करने के बाद उपस्थित समाज जनों एवं अतिथियों की उपस्थिति में भगवान श्री चारभुजा नाथ की पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया । तीन दीवसीय धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने वाले जागीड ब्राह्मण सुतार पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया का समाज जन व अतिथियों ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया ।
तीन दिवसीय धर्म विधान का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले यज्ञ आचार्य विष्णु शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरविंद सारस्वत अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल झलोया श्रीमती मोनिका झलोया श्रीमती वीणा तिवारी ने किया। आभार महिला मंडल की कोषाध्यक्ष ज्योति तिवारी ने माना
ये भी पढ़े – संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव पर कांग्रेस जन ने किया चल समारोह का स्वागत