भादवामाता में श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पेयजल

Shares

भादवामाता में श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पेयजल

भादवामाता । रविवार से मालवा वैष्णो देवी महामाया भादवामाता का चैत्र नवरात्रि मेला प्रारंभ हो रहां है श्रद्धालुओं को पीने व स्नान के लिये शुद्ध पानी मिले इसके लिए जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा पीएचई विभाग को पेयजल स्त्रोतो में क्लोरिनेशन कि दवाई डालने और पेयजल को स्वच्छ रखने के लिए निर्देशित किया गया था । जिसके बाद बुधवार को विभाग की टीम के कर्मचारी विनोद मांदलिया, दीपक मीणा, और अरविंद शर्मा द्वारा मेला परिसर एवं आसपास के क्षेत्र के शासकीय व निजी जल स्त्रोत कुएं, नलकुप व टंकियो में क्लोरिनेशन दवाई डाली जा रही है । सभी जल स्त्रोतो में दवाई डालने के बाद कर्मचारियों द्वारा पानी के सेंपल भी लिये गये जो जाँच के लिये लेब में भेजे जायेंगे।

ये भी पढ़े – श्री सत्यनारायण मंदिर पर स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा फाग एवं भव्य भजन दोपहरी का आयोजन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment