देव डूगंरी मंदिर पर विशाल ध्वजा चढ़ी, महाआरती मे शामिल भक्तों ने सुख शांति और समृद्धि कि कामनाएं की गई
मंदसौर। सुख शांति और समृद्धि के लिए ध्वजा यात्रा जय अम्बे माता मंदिर बालागंज से संतों के सानिध्य मे रेवास देवड़ा रोड़ स्थित 151 सिढ़ीयों उपर पहाड़ी पर विराजित जय अम्बे, देव डूगंरी माता मंदिर पहूॅची, जहां नवरात्री पर्व पर महाआरती कर देश एवं सभी समाज के हित मे सुख शांति और समृद्धि एवं सम्पुर्ण मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। अम्बे माता मंदिर बालागंज से ध्वजा यात्रा शुभारंभ अवसर पर सामाजिक कार्यक्रता रवि बुदेंला, विनोद मेहता, क्षितिज पुरोहित, राजु राठौर, सहित उपस्थिजनों ध्वजा पुजन सम्पन्न करवाई की। पंडित कृष्णवल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी द्वारा आरती पुजन किया गया। देव डूगंरी माता भक्त मंण्डल के बंशी राठौर, मंगल राठौर, राधेश्या मारू, मनोहर सौलंकी द्वारा ध्वजा वाहन यात्रा मे शामिल धीरज पाटीदार, हिम्मत डॉगी, अरविन्द सास्वत, विनोद डगवार, निर्मला गुप्ता, रूपेश सोलंकी, पंकज रेकवार, निरांत बग्गा, कमलेश सिसोदिया, दिपक गाजवा, ईश्वर चंदेल का मातारानी के दुपट्टे पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। जय अम्बे, देव डूगंरी माता भक्त मंण्डल के आहवान पर ध्वजा यात्रा उपरांत महाआरती में महेश परमार, राजकुमार बाबु, वंदना भावसार, अन्न राठौर, जुझार राठौर, रमेश भाटी, महेश लक्ष्कार, लालचन्द्र भाटी, रामेश्वर राठौर, किशन राठौर, अजुर्न चौहान, जितेन्द्र राठौर, अशोक राठौर, सहित संत, महात्मा, कई धर्मप्रमी समाजिक संगठन व माताएं बहने भक्तजन शामिल थे।

देव डूगंरी मंदिर पर विशाल ध्वजा चढ़ी, महाआरती मे शामिल भक्तों ने सुख शांति और समृद्धि कि कामनाएं की गई
WhatsApp Group
Join Now