अन्‍नत चतुदर्शी पर्व पर मूर्ति विसर्जन के लिए मोरवन बांध पर लगा भक्तो का ताता

Shares

अन्‍नत चतुदर्शी पर्व पर मूर्ति विसर्जन के लिए मोरवन बांध पर लगा भक्तो का ताता

सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना

प्रतिमा विसर्जन स्‍थानों पर किए गए प्रशासनिक प्रबंधों की सभी ने की सराहना

मोरवन:- अनंत चतुदर्शी के पर्व पर मोरवन बांध पर मूर्ति विसर्जन के लिए जिले भर से सैकड़ो की तादात में कोई डीजे के साथ तो कोई ढोल नगाड़ों के साथ लोग मोरवन बांध चादर पहुंचे जहां मूर्ति की पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ भाव विभोर होकर बप्पा को विसर्जन किया। जिला एसपी अंकित जयसवाल भी मोरवन बांध पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिया।प्रशासन व्‍दारा मोरवन बांध पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा बांध के किनारे किनारे पुलिस के जवान व कोतवाल मौजूद थे साथ ही पानी में बोट से निगरानी रखी जा रही थी ताकि कोई बांध की गहराई तक न जा सके श्री गणेश प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए है। जावद एसडीएम तहसीलदार जावद पुलिस एसडीओ सरवानिया चौकी प्रभारी सहित क्षेत्र के पटवारी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मोरवन बांध पर दिनभर उपस्थित रहे साथ ही पंचायत द्वारा रात्रि में लाइटिंग की व्यवस्था की गई ताकि कोई भी रात में आए तो उन्हें विसर्जन के दौरान कोई परेशानी ना हो प्रशासन व्‍दारा प्रतिमा विसर्जन स्‍थल पर की गई व्‍यवस्‍थाओं, प्रबंधों की नागरिकों, आयोजकों और श्रृद्धालुओं ने सराहना की है।

ये भी पढ़े – राहूल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर भाजपा नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस को षिकायत करते हुए

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment