भगवान राम और श्याम बाबा के भजनो पर जमकर थिरके भक्त

भगवान राम और श्याम बाबा के भजनो पर जमकर थिरके भक्त

क्षेत्रीय खबरें

Shares

मेरी झोपड़ी के भाग अब खुल जाएगे मेरे राम आएगे जैसे भजनो को गाकर कोटा की भजन कलाकारा निहारिका ने भक्ति का रंग जमा दिया,

भगवान राम और श्याम बाबा के भजनो पर जमकर थिरके भक्त,

देर रात तक चली भजन संध्या से पुरा वातावरण राममय हुआ,

सिंगोली:- 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सिंगोली नगर के रामभक्तो ने 17 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन स्थानीय विवेकानंद बाजार मे रखा। जिसमे कोटा राजस्थान की प्रसिद्ध भजन कलाकारा निहारिका सोनी ने शानदार प्रस्तुतियां दी। निहारिका ने अपने मिठे मिठे भजनो से कार्यक्रम मे उपस्थित महिला ओर पुरूषो को नाचने पर मजबूर कर दिया और भक्ति का ऐसा रंग जमाया की पुरा वातावरण राममय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम की पुजा अर्चना के साथ की गई उसके पश्चात आयोजन समिति के लोगो ने भजन गायिका निहारिका सोनी का राम नाम का दुप्पटा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कोटा से आई भजन कलाकारा निहारिका सोनी ने मेरी झोपड़ी के भाग अब खुल जाएगे राम आएगे और अयोध्या को सजाया है मथुरा भी सजाएगे तथा भक्ति की है रात जैसे अनेक मिठे मिठे भजन गाकर भक्तो को खुब नचाया भजन संध्या मे महिलाओ और पुरूषो की जबरदस्त उपस्थिति थी। देर रात तक चली भजन संध्या मे भजनो पर भक्त जमकर थिरके। नगर मे भगवान श्रीराम के अयोध्या मे बने भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ओर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राम भक्तो द्वारा नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर पर जोरदार सजावट हो रही है। नगर का हर चौराहा भगवान श्रीराम के फ्लेक्स और बेनरो से पटा हुआ है। आज आयोजित भजन संध्या से ओर भक्तिमय वातावरण निर्मित होकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह है। भजन संध्या का समापन भगवान श्री राम की आरती करने के बाद प्रसाद वितरण कर किया गया।

ALSO READ -  सरवानिया महाराज में सर्व हिंदू समाज की ऐतिहासिक एकजुटता, विशाल हिंदू सम्मेलन में उमड़ा अपार जनसैलाब, नगर बना भगवामय

भक्तो के बीच पहुंच कर भजनो पर भक्तो को खुब नचाया

भजन गायिका निहारिका कार्यक्रम के दौरान मंच से उतरकर भक्तो के बीच पहुंची और अपने मधुर भजनो पर भक्तो को खुब नचाया भगवान श्रीराम के भक्तो ने भी जमकर भजन संध्या का आनंद लिया

निहारिका ने भक्तो से मोबाइल की लाईट जलवाकर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की खुशी का इजहार कराया

आज राम भक्तो द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या मे कोटा की प्रसिद्ध भजन गायिका निहारिका सोनी ने अपने भजनो के बीच भजन संध्या मे उपस्थित भक्तो से अपने अपने मोबाइल की लाईट जलवाकर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर लोकार्पण को लेकर खुशी का इजहार करवाया

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – विकसित भारत संकल्प यात्रा भाजपा रतनगढ़ मंडल के गांव काकरिया तलाई और बोरदिया में

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *