डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया ग्राम पंचायत सहेजला का निरीक्षण

डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया ग्राम पंचायत सहेजला का निरीक्षण

खंडवा

Shares

डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया ग्राम पंचायत सहेजला का निरीक्षण

खण्डवा – डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मंडलोई ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सहेजला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में पीएचई विभाग द्वारा जेजेएम अंतर्गत की गई नल जल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया की दो वर्ष पूर्व से प्रगतिरत जेजीएम आज दिनांक तक पंचायत को हस्तांतरित नही की गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ओवरहेड टैंक नही भरा गया व अभी पंचायत में पूर्व से स्थित बोरवेल से सीधे पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रोड रेस्टोरेशन का कार्य तकनीकी रूप से गलत पाया गया, गुणवत्ता विहीन सामग्री उपयोग करने की वजह से जगह जगह पर रोड उखड़ी हुई पाई गई। साथ ही अनेक जगह पर घरेलू कनेक्शन पाइप टूटे पाए गए। जिसे सुधारने के लिए उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए। साथ ही तीन दिन के भीतर ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई चालू करने के भी निर्देश दिए।
इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने सहेजला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य केंद्र) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉ. क्षितिज बजाज अनुपस्थित पाए गए। वहां पदस्थ सुनील श्रीवास (ड्रेसर) एवं रीना पार्धी (नर्सिंग ऑफिसर) द्वारा लोगों को इलाज करते हुए पाया गया। साथ ही कर्मचारियों द्वारा डॉ. क्षितिज का माह में एक दो दिन ही उपस्थित होना बताया गया। जांच के दौरान देखा गया की ओपीडी व आईपीडी का शुल्क क्रमशः 10 व 20 रूपए निर्धारित है, किंतु मरीजों से 50 रुपए शुल्क लिया जा रहा है, जिसकी कोई रसीद नही दी जा रही और न ही रजिस्टर में एंट्री की जा रही है।
ग्रामीणों की शिकायत के पश्चात डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने आगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि बच्चों का रजिस्टर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर पर होना बताया गया। भौतिक निरीक्षण के दौरान लगभग 100 टी.एच.आर. पैकेट एक्सपायरी डेट के आंगनवाड़ी में पाए गए, जिसका इंद्राज स्टॉक रजिस्टर में भी नही पाया गया। आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्टॉक रजिस्टर संधारित करना भी नही पाया गया। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने सीडीपीओ को संबंधित आगनवाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ALSO READ -  सत्य के मार्ग पर चलना ही मनुष्य धर्म है:- साध्वी प्रेम बाईसा

ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर में नर्मदा पुष्कर महोत्सव का आयोजन 1 मईसे 12 मई तक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *