उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अपना गणना पत्रक जमा किया

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अपना गणना पत्रक जमा किया

मंदसौर

Shares

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अपना गणना पत्रक जमा किया

मंदसौर – विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज उप मुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने स्वयं आगे बढ़कर अपना गणना पत्रक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को जमा किया। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन प्रक्रिया को मजबूत बनाने हेतु यह महत्वपूर्ण कार्य किया। फॉर्म जमा करने के बाद श्री देवड़ा ने कहा कि “विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरे जिले सहित पूरे प्रदेश में चल रहा है। यह लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी पात्र मतदाता जिन्होंने अब तक अपना गणना पत्रक जमा नहीं किया है, वे शीघ्रता से अपना फॉर्म भरकर पूरी जानकारी के साथ बीएलओ को अवश्य जमा करवाएं, ताकि कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो सके।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में कोई कठिनाई हो, तो वे तुरंत अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ द्वारा सभी आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

उप मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं गणना पत्रक जमा करने से मतदाताओं को सक्रिय रूप से पुनरीक्षण में भाग लेने का संदेश मिलता है तथा मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जिला प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग दें और समय पर अपना गणना पत्रक भरकर जमा करें। फोटो संलग्न 

Shares
ALSO READ -  मंदसौर जिले में सेन समाज की सक्रियता प्रशंसनी है - विधायक श्री डंग
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *