विश्व आदीवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषत करनै की मांग

Shares

विश्व आदीवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषत करनै की मांग

डिकेन- जावद विधानसभा क्षेत्र के जयस के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार रतनगढ़ को 24 जुलाई 2024 को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देकर मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र संघ। Uno,,,, द्वारा घोषीत9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को मध्य प्रदेश 3 करोड़ से अधिक दुनिया के सबसे पुराने वॉशिंदे तथा विश्व कल्याणकारी प्रकृति रक्षक आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अभिलंब सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है उपरोक्त मांग करते हुए जयस के नीमच जिला अध्यक्ष सुरेश टावड ने बताया है कि भारत का हृदय प्रदेश आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है जिसमें लगभग तीन करोड़ से अधिक आदिवासी रहते हैं आदिवासियों की अनोखी सांस्कृतिक एकता तथा जल जंगल और जमीन बचाने की भावना रही है आदिवासियों के अस्तित्व एवं अस्मिता को भारी नुकसान हुआ है दुनिया भर में चिंता का विषय बना था इसके संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघuno की आमसभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक ४९\२१४ के तहत प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया था जिसे समूचे भारत में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है साथ ही आदिवासियों के स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति बुनियादी जागरूकता आदि का प्रचार प्रसार किया जा सके अतः प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, को चाहिए कि आदिवासियों की जायज मांग पर ध्यान देकर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करें इस अवसर पर जयस के कार्यकर्ता सुरेश टावड नंद जी भील संजय डायना राहुल तावड़ कैलाश भील विनोद भील पप्पू भूल सुरेश भील शंभू लाल शंकर लाल रामलाल मांगीलाल रूपलाल कन्हैयालाल आदि जयस के कार्यकर्ता ज्ञापन देने वक्त उपस्थित थे

ये भी पढ़े – यूको बैंक के नए मैनेजर साहब श्री वर्मा जी का स्वागत किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment