प्रतापगढ़ जिले के हतुनिया थाना क्षेत्र के गांव डाबड़ा मे एक परिवार पर ग्रुप द्वारा जानलेवा हमला ओर हुई लूट

प्रतापगढ़ जिले के हतुनिया थाना क्षेत्र के गांव डाबड़ा मे एक परिवार पर ग्रुप द्वारा जानलेवा हमला ओर हुई लूट

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ जिले के हतुनिया थाना क्षेत्र के गांव डाबड़ा मे एक परिवार पर ग्रुप द्वारा जानलेवा हमला ओर हुई लूट

प्रतापगढ़ जिले के गांव डाबड़ा थाना हतुनिया के प्राथी जसवंत पिता बाबूलाल मेघवाल ने बताया की पूर्व मे प्राथी व प्राथी के परिवार पर अभीयुक्तो ने जान लेवा हमला किया था जिसकी एफ़ायर नंबर 49/2024 थाना हतुनिया मे दर्ज कराई थी व थाने की उदासीनता के कारण अभीयुक्तों द्वारा एफायर करने बाद दिनांक 29/5/2024 को रात्रि मे 11:30 बजे अभीयुक्तों ने हमराह होकर करीबन पंद्राह से बीस अभीयुक्तों ने मिलकर प्राथी के परिवार पर अचानक ताबड़ तोड़ जान लेवा हमला करदिया जिससे प्राथी का हाथ व उसके पुत्र का पेर तोड़ दिया व मकान का दरवाजा तोड़ जेवरात व अन्य कीमती समान को तोड़ फोड़ कर डेढ़ लाख रुपये लूट कर लेगये व प्राथी के मवेशियों पर भी ताबड़ तोड़ हमला करदिया जिससे मवेशि भी जख्मी हुवे अतः अभीयुक्त गण इतने निडर ओर निर्दय है जिन्होंने एक संगठन तैयार कर रखा जो आये दिन इस तरह की घटना कारित करते है व कानून को ताक मे रखकर घटनाये कारित करते है प्राथीगण नाशमज होने के कारण व कानून पर भरोसा कर थाने मे कार्रवाई कर भरोसे मे था परन्तु चार दिन बाद पुन्ह रात्रि मे अचानक हमला करदिया जिसकी उचित कार्रवाई करने के लिए मिडिया को बताया ओर मिडिया के मार्गदर्शन मे सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र पेश किया जायेगा,,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – नशा तस्करों के तीन मकान तोड़े तीनों के खिलाफ कई मामले दर्ज

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *