07 माह पूर्व राहगीरों के साथ हुई डकेती का खुलासा तीन अभियुक्तो को किया बापर्दा गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में लुट चोरी व नकबजनी की घटनाओं में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना सालमगढ भानुप्रतापसिह उ०नि० के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 07 माह पुर्व राहगीरों के साथ हुई डकेती का खुलासा कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- दिनांक 15.07.2024 को प्रार्थी अमृतलाल पिता भोगजी मीणा निवासी पारखन्धा थाना कोटडी ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.07.2024 को मैं व मेरे दोस्त कारूलाल व गणपत हम तीनो गणपत की मोटरसाईकिल से सुबह करीब 8.00 बजे पारखन्धा से खाना होकर रायपुर होते हुए शाहपुरा से गेमनपुल थाना आंबापुरा घुमने गये थे। वहां खाना खाकर वापस करीब 3.00 बजे रवाना होकर शाहपुरा कोईवाव होते हुए रोड-रोड बालदिया घाटे के उपर शाम करीब 600 बजे पहुंचे थे। कि पीछे से तीन मोटरसाइकिल 5-6 व्यक्ति आये ओर हमारे आगे मोटरसाईकिले खड़ी कर हमारी मोटरसाईकिल रूकवा दी। फिर हमारे आडे फिर रोककर हमारे साथ मारपीट की तथा हम तीनो के मोबाइल छीन लिये तथा कारूलाल से एक चांदी की चैन छिनकर वापस शाहपुरा की तरफ भाग गये। पीछे से हमारे और साथी भी आ गये थे। हमने उन लोगो का पीछा कर तलाश की मगर कोई पता नहीं चला लेकिन जिन्होने हमारे साथ मे घटना कि उनको देख कर हम पहचान सकते है। वगैराह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 158/2024 धारा 189 (2),126(2),115(2),310, (2) बी.एन.एस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः थानाधिकारी द्वारा घटना के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात माल मुल्जिमानों की सरगर्मी से तलाश की गयी। दौराने तलाश मुखबिर सुचना व साइबर सेल की तकनीकी सहायता से संदिग्धो को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से घटना के बारे में पुछताछ करने पर हर तीनो अभियुक्तों ने मामले हाजा की उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिस पर तीनो अभियुक्तो को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में पुर्व में दो अभियुक्तो को भी गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है। घटना कारित करने मे एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – जिला अध्यक्ष कृष्णावत ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया