ज्वार वाड़े के साथ निकला ग्राम मोड़ी में भेसासरी माता मन्दिर पर चल समारोह, उमड़ी भक्तों की भीड़

ज्वार वाड़े के साथ निकला ग्राम मोड़ी में भेसासरी माता मन्दिर पर चल समारोह, उमड़ी भक्तों की भीड़

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

ज्वार वाड़े के साथ निकला ग्राम मोड़ी में भेसासरी माता मन्दिर पर चल समारोह, उमड़ी भक्तों की भीड़

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में स्थित एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय के समीपस्थ में विराजित भेसासरी माता के मन्दिर पर चल ही नो दिवसीय चैत्र नवरात्रि के पश्चात ।दशहरे के दिन ग्राम मोड़ी में सोमवार प्रातः काल से ही भेसासरी माता के मंदिर पर चल समारोह की तैयारियां जोरों शोरो पर देखने को मिली । साथ ही देखते ही देखते उत्साह और बड़ी चाह के साथ ग्रामीणों की माता के मंदिर पर कॉफी संख्या मे भीड़ भी बढ़ने लगी साथ ही प्रातः काल के 11 बजते ही ढोल ढमाके के साथ ही ग्रामीणों द्वारा जोरों शोरो से माता के जयकारे भी लगने लगे ओर जयकारों के साथ ही भेसासरी माता की भव्य आरती की गई । तत्तपश्चात माता के निशान ओर ज्वार वाड़े को लेकर ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल ढमाकों ओर माता के जयकारों के साथ ही चल समारोह प्रारम्भ हुआ जो कि गांव के मेघवाल मोहल्ले, राजपूत मोहल्ले एवं जायसवाल मोहल्ले से होते हुये कोटा बावड़ी पर पहुँचा । जहां ज्वार वाड़े को विसर्जन किये गये । तत्तपश्चात पंडाजी मांगीलाल जी खराड़ी (भील)द्वारा अगले वर्ष को लेकर भविष्यवाणी भी की गई । साथ ही ग्रामीणों द्वारा जोरो शोरो से माता के जयकारे लगाते हुये पुनः बावड़ी से चल समारोह प्रारम्भ हुवा जो की भेसासरी माता मन्दिर पर पहुँचा ।जहां आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे आसपास क्षेत्र जैसे सेमली ,उपरेड़ा ,निपानिया सहित मोड़ी के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

ALSO READ -  नीमच में व़द्धजन शिविर सम्‍पन्‍न 101 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया 

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – युवा मेघवाल समाज संगठन नीमच की बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *