खेत मे कुऐ से मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

Shares

खेत मे कुऐ से मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

रतनगढ़ गांव चांदेड़ा का यह रेस्क्यू वनमण्डलाधिकारी नीमच एस के अटोदे के निर्देशन में उपवनमंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी पी. एल. गहलोत के मार्गदर्शन में आज दिनांक 31/03/25 को ग्राम चांदेड़ा में हरचंद पिता पृथ्वीराज जी निवासी देपुर की सूचना पर हरचंद पिता पृथ्वीराज के खेत में बने कुएं में एक मगरमच्छ होने की सूचना पाकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर अरविंद गौड एवं मय दल खेत पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया तथा सुरक्षित गांधी सागर मैं छोडा
परिक्षेत्र सहायक डिकेन अरविंद गौड़, और वनरक्षक नितेश रावत, रेसक्यू एक्सपर्ट गजेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार चौहान, हरचंद सुरक्षा श्रमिक , वाहन चालक राहुल सोनी, दिनेश और अन्य स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े – धारडी में नववर्ष की शुभकामना सहित गुरुणी गुणगान किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment