गौ सेवा आत्मिक शांति और दिव्य आनंद प्राप्त करने का सर्वोच्च माध्यम-श्री गौर
प्रस्फुटन समिति बही मे ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ
मंदसौर। गौ माता की सेवा करना केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्य आनंद प्राप्त करने का सर्वोच्च माध्यम माना गया है। उक्त बात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मल्हारगढ़ ब्लॉक समन्वयक विनोद गोड़ ने ग्राम चौपाल के शुभरंभ अवसर पर बही मे कही, श्री गोर ने कहा की गौ सेवा का शास्त्र वेद पुराण में भी उल्लेख है, कि सच्ची आंतरिक प्रसन्नता गौ माता के नाम और सेवा में ही निहित है। उन्होने कहा कि जब मनुष्य गौ सेवा करता है, तो उसके भीतर करुणा, शांति और संतोष का भाव बढ़ता है। यह जानकारी प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष राधिका तिवारी ने देते हूए बताया की जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन मे ग्राम बही मे ग्राम चौपाल के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर नवांकुर प्रांजल गुप्ता, नवांकुर बद्रीलाल चौहान, सचिन ज्योति जाट, मेंटर्स नरेंद्र पांडे, लखन बैरागी एवं ग्राम के वरिष्ठजन माता बहने मौजूद थे। ग्राम चौपाल के अंत में ग्राम विकास, स्वदेशी अपनाओ और हर घर गौ माता सेवा के संदेश वाचन किया गया।

गौ सेवा आत्मिक शांति और दिव्य आनंद प्राप्त करने का सर्वोच्च माध्यम-श्री गौर
WhatsApp Group
Join Now
