जावर थाना क्षेत्र के एक गांव में सगाई की दावत में बन रहा था गोवंश मांस। खण्डवा जिले की जावर पुलिस मौके पर पहुंची तो भट्टी पर रखे तपेले में मांस पक रहा था। गोवंश के 8 पैर कटे हुए मिले। पुलिस ने तपेले से अधपका 60 किलो और फ्रिज से 10 किलो कच्चा मांस बरामद किया है!
जावर पुलिस थाना के टीआई जीपी वर्मा ने बताया कि जब्त किए गए पशु के 8 पैरों को पशु चिकित्सालय भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह गोवंश के पैर हैं । मामला जावर थाना के ग्राम मुंदवाड़ा का है। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस टीम चोरी के केस में मुंदवाड़ा की तरफ दबिश देने गई थी। यहां एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि फोकटपुरा बस्ती में गोवंश का मांस पकाया जा रहा है। टीम तत्काल कार्यक्रम में पहुंची। यहां कुछ मेहमान थे। जिस लड़की मंगनी हो रही थी, वह भी मौजूद थी। लड़की की विधवा मां परिवार की मुखिया है। वह गांव में निमंत्रण देने गई हुई थी। पुलिस भट्टी पर तपेले में मांस को देखने लगी, वहां मौजूद लोग कहने लगे कि मटन है। थोड़ी दूर ही पुलिस को गोवंश के 8 कटे पैर मिले। पुलिस ने मांस जब्त किया और उसके 8 पैरों को बरामद कर पशु चिकित्सालस भेजा। डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि यह दो साल की उम्र वाले गोवंश के पैर हैं ।
खंडवा से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – किसानों को सोन खाद के बारे में किया जागरूक