15 दुकानदारों के खिलाफ परिषद ने की चालानी कार्रवाई
सड़क पर उतरे सीएमओ वसूले 4200 रुपए
मनासा – नगर में अमानक प्लास्टिक पालीथिन और डिस्पोजल के बढ़ते उपयोग के खिलाफ नगर परिषद सीएमओ रितेश पाटीदार अमले के साथ सड़क पर उतरे। सीएमओ ने सड़क पर कचरा फेंककर गंदगी करने वाले 15 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 4200 रुपए वसूले। वही 5 किलो पालीथिन भी जप्त की। चालानी कार्रवाई के साथ ही सभी दुकानदारों से सीएमओ ने हाथ जोड़कर समझाइश देते हुए कम माइग्रेन वाली पालीथिन और डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया। परिषद की इस कार्रवाई से नगर के पालीथिन और डिस्पोजल के थोक व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद मनासा ने सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। नगर परिषद सीएमओ रितेशकुमार पाटीदार कर्मचारियों के साथ नगर में निकले और सड़क पर कचरा फैलाने वाले दूकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। 15 दूकानदारों से 4200 रूपए का जुर्माना वसुला गया। इस दौरान हाथ ठेला और किराना व्यवसाई से पॉलिथिन भी जब्त की गई। कार्रवाई में 5 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।
अमला शाम 5 बजे मंदसौर नाका पहुंचा। यहां पर बालू होटल के बाहर कचरा बिखरा पड़ा मिला चाय के डीस्पोजल सड़क पर उड़ रहे थे। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और दूकान मालिक को फटकार लगाते हुए 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की। सीएमओ पाटीदार ने कहा ग्राहक चाय पीकर जाते है और खुले में डिस्पोजल डालते है तो यह आपकी जिम्मेदारी है आप उन्हे समझाएं। कार्रवाई के दौरन अधिकांश दूकानदारों ने डस्टबीन नहीं रखे थे। इस पर सीएमओ ने समझाइश दी। उन्होने कहा नगर साफ स्वच्छ बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। कचरा गाड़ी रोज आपकी दूकान तक पहुंच रही है। आप डस्टबीन का उपयोग करें ओर कचरा परिषद के कचरा वाहन में ही डाले। हाथ ठेला विक्रेताओं पॉलीथीन का उपयोग कर रहे थे। उनकी पॉलिथिन जब्त कर उन्हें कपड़ा थैली उपयोग करने की बात कही। हाथ ठेले पर सब्जी लेने आने विक्रेताओं से भी संवाद किया उनसे आग्रह किया आप घर से कपड़े का बैग अथवा झोला साथ में लेकर आए। शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने में सहयोग करें। मंदसौर नाके के साथ ही नीमच नाके पर भी चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 5 किलो पॉलिथिन जब्त की गई। वहीं गणपत होटल, बालू होटल, सांवलिया होटल, विजयवर्गीय होटल, कंचन होटल, ऑटो पॉर्टस, सहित 15 दूकानदारों पर 4200 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। सीएमओ पाटीदार ने बताया अभी प्रतिकात्कम रूप में कार्रवाई कर दूकानदारों को समझाइस दी गई है। इसके बाद भी कोई नहीं मनमानी करता है तो और दूकान के बाहर कचरा बिखरा पड़ा मिला तो 2000 से 5000 तक जुर्माना वसुला जाएगा।
ये भी पढ़े – नयागॉव,सरवनिया महाराज,कुकडेश्वर और नगरी में जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति पर