नीमच का निरंतर विकास

Shares

नीमच का निरंतर विकास

ग्राम पंचायत बामनिया में एक करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन।
आज अपनी विधानसभा नीमच में प्रवास के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के ग्राम बामनिया में सभी ग्रामवासियों से अपार स्नेह प्राप्त हुआ।
इस दौरान ग्राम बामनिया में 15 वा वित्तीय, 5 वा वित्तीय मनरेगा निधि के अंतर्गत 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 15 लाख के डोम का भूमि पूजन किया कुल 1 करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

आप सभी के सहयोग और साथ से हम नीमच विधानसभा के पूर्ण विकास एवं प्रगति हेतु पूर्णतः संकल्पित हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में हमारा नीमच लगातार विकास करे, लगातार उन्नति के नये शिखरों को स्पर्श करता रहे, यही हम सबका साझा प्रयास है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री धनसिंह जी कैथवास, जिला उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह जी सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल जी धनगर, मेहर सिंह जी जाट, कृष्णा जी शर्मा,मंडल अध्यक्ष किशोरदास जी बैरागी, महामंत्री वीरेन्द्र सिंह जी राठौड़, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजीव गरासिया जगदीश जी परमार, सरपंच श्रीमती गोपाल बाई पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जी नागदा,मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जी शर्मा,पप्पू जी पाटीदार, सत्यनाराय जी राठौर,महेश जी गुर्जर, ईश्वर सिंह जी राठौड़, शुभम जी शर्मा, नवीन जी खारोल, रजनीश जी शर्मा, अनिल जी राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Shares
ALSO READ -  सिंगोली में चोरों के हौसले बुलंद अब भरी दोपहरी में दिनदहाड़े हुई चोरी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment