एसडीएम जावद द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
अठाना नवागत जावद उपखंड अधिकारी एसडीएम प्रीति संघवी नाहर द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण के दौरान अठाना नगर स्थित पटवारी कार्यालय पर फार्मर आईडी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया । एवं वहां उपस्थित किसानों से फार्मर आईडी बनाने के पश्चात होने वाले शासकीय योजनाओं के लाभ का विस्तार पूर्वक जानकारी दी । एसडीएम ने शेष रहे किसानों से शीघ्र पटवारी कार्यालय पर या जहां जहां बनाई जा रही फार्मर आईडी केन्द्र पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये जाकर कृषि फार्मर आईडी बनवाएं ताकि किसानो को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सकें। इस भ्रमण के दौरान तहसीलदार जावद अन्य राजस्व अधिकारी कर्मचारी हल्का पटवारी अक्षय बोराणा सहित किसान जन उपस्थित थे। शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े – विकास पुरुष स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की पुण्यतिथि पर जावद बस स्टैंड पर स्टैचू मूर्ति पर माल्यार्पण पहनाई गई