भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर निकाले गए चल समारोह का किया कांग्रेसजन ने स्वागत

Shares

भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर निकाले गए चल समारोह का किया कांग्रेसजन ने स्वागत

मंदसौर  – भगवान श्री महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष पर गुरुवार को जैन समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर सभी कांग्रेसजन ने किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने सकल जैन समाज के अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या व सभी समाज के वरिष्ठ जनों का माला पहना कर स्वागत किया ।  इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन ने चल समारोह में पधारे वरिष्ठ लोगों को माला पहना कर उनका स्वागत कर उन्हें भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव की शुभकामनाएं दी ।
 इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री कांतिलाल राठौर, सुश्री इष्टा भाचावत, तरुण खींची,राजेंद्र छाजेड़, आसिफ छिपा,राजनारायण लाड़,कमलेश सोनी, वहीद जैदी, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे,संजय नाहर, विजय सिंह सिसोदिया,मुर्तुजा घड़ियाली,महिला नेत्रियों में नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी, सुनीता बंडी अनीता भदोरिया,योगिता बैरागी,नेहा कनकमल जैन,प्रमिला नाहर, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया,आईटी सेल जिला समन्वयक मिथुन कटारिया, मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़ रमेश ब्रिजवानी,अजय मारू, विजय जैन,विधायक प्रतिनिधि में सर्वश्री मनोहर नाहटा,राजेश हिंगड़,पंकज रैकवार,सादिक गोरी ,पूर्व सेवादल अध्यक्ष रमेशचंद्र सेठिया,मंदसौर शहर ब्लॉक संगठन मंत्री अभिषेक जैन,साथ ही इस अवसर पर शैलेंद्र गिरी गोस्वामी,अकरम खान, देवेंद्र खाबिया,जगदीश जटिया, हीरालाल रेबारी, संजय जैन,रवि जैन, नेम कुमार जैन, सुरेश कछारा, रवि विनायका, दुर्गेश चंदेल सम्यक जैन,सुभाष जैन, राकेश सेन, गजनफर खान,अमीन खान, राजेश चौधरी आदि ने इस अवसर पर कांग्रेस जन ने अपनी सहभागिता करी।

ये भी पढ़े – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस पार्टी की प्रथम सीढ़ी – विपिन जैन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment