संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव पर कांग्रेस जन ने किया चल समारोह का स्वागत
मंदसौर – संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव पर नगर में चल समारोह निकला जिसका स्वागत गांधी चौराहा पर सभी कांग्रेस जन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने चल समारोह में चल रहे रथ में विराजमान संत शिरोमणि रविदास जी की तस्वीर पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर श्री जैन ने चल समारोह में पधारे सभी लोगों को संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो, हनीफ शेख , पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री आसिफ छिपा, सुश्री इष्टा भाचावत,राजनारायण लाड,सुनील बसेर, खलील पठान, राजेश फरक्या, संजय नाहर,रमेश सिंगार ,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा , सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा ,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़ ,रमेश ब्रिजवानी ,अजय सोनी, साथ ही इस अवसर पर, मनोहर नाहटा, अभिषेक जैन,श्याम साल्वी,राजेश चौधरी अकरम खान,आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – पुलिस पेंशनर्स संघ मध्य प्रदेश के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया