कांग्रेस जन ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत

Shares

कांग्रेस जन ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत

मन्द्सौर् – पिपलियामंडी नगर से मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर तक नीकाली जा रही विशाल पैदल कावड़ यात्रा का स्वागत गांधी चौराहा पर कांग्रेस जनों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया l इस अवसर पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य गण में सर्वश्री अशोक रैकवार, राजनारायण लाड,जगदीश धनगर, कमलेश जैन, विश्वास दुबे , रमेश सिंगार,अजय सोनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पिपलियामंडी  राम प्रसाद फरक्या,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष पिपलिया मंडी पप्पू भाई गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष पिपलिया मंडी नगर पंचायत सरफराज मेव,किशोर उणियारा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे !

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल

Shares
ALSO READ -  विधिक सेवा प्राधीकरण एवं गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया ई-ट्राईसायकल एवं ई-रिक्शा कार्यक्रम
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment