मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गाँव मुवाला में शोकसभा का आयोजन

मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गाँव मुवाला में शोकसभा का आयोजन

मंदसौर

Shares

मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गाँव मुवाला में शोकसभा का आयोजन

मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गाँव मुवाला में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री प्रह्लाद सिंह जी झाला के कृत्यकर्म के दिन उनके पुत्रों द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर एक विशेष संकल्प लिया गया कि इस गाँव के विद्यार्थियों को अगले 15 वर्षों में प्रशासनिक सेवाओं तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

स्व. श्री प्रह्लाद सिंह जी झाला ने अपने जीवन में कबड्डी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, वे क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी भी थे और एक उच्च क़िस्म के शिक्षक के रूप में विख्यात थे। उनका जीवन समर्पण और शिक्षा के प्रति उनके अडिग विश्वास का प्रतीक है, जिससे उन्होंने न केवल खेल की दुनिया में, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अनगिनत योगदान दिया।

इस मौके पर गाँव के विभिन्न बुजुर्गों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्व. श्री झाला को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके सपनों को पूरा करने के लिए गाँव के लोग संकल्पित हैं।

श्री छोटू झाला (प्रहलाद सिंह जी झाला) नारायण सिंह जी झाला एवं लक्ष्मण सिंह जी झाला के अनुज थे। श्री नारायण सिंह जी झाला (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंदसौर) ने बताया कि स्वर्गीय श्री छोटू झाला समाज सेवा, खेलों एवं अकादमिक क्षेत्र में छात्रों को सदैव प्रोत्साहित करते थे।

ये भी पढ़े – मेदांता हॉस्पिटल का हेल्थ चेकअप कैंप अभिभाषक क्या हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *