जाजू कन्या महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन।

Shares

जाजू कन्या महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन।

नीमच- श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं जाजू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर रंगोली बनाई गई एवं स्वच्छता परख नारे लगाते हुए रैली निकाली। साथ ही महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन के डबकरा ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें गांधी जी की शांति, न्याय और समानता की विरासत से प्रेरित होना चाहिए तथा हमें एकजुट शांतिपूर्वक और न्याय पूर्वक विश्व के उनके दृष्टिकोण का सम्मान करना चाहिए। साथ ही प्राचार्य ने बताया कि स्वच्छताओं में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि महिलाएं घर के अपशिष्ट प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं एवं वह घर और परिवार की स्वच्छता के लिए भी जागरूक रहती है । कार्यक्रम का संचालन एन सी सी प्रभारी डॉ. हिना हरित तथा आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका ढलवानी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं सहित संपूर्ण महाविद्यालयीन परिवार उपस्थित रहा।

ये भी पढ़े – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में हुआ बर्थ वेटिंग होम का उदघाटन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment