मेन सड़क के जानलेवा गढ्ढो से आमजन परेशान

मेन सड़क के जानलेवा गढ्ढो से आमजन परेशान

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

मेन सड़क के जानलेवा गढ्ढो से आमजन परेशान

नगरवासी व युवक कांग्रेस ने ज्ञापन देकर उठाई जनता की आवाज

सिंगोली :- नगर सिंगोली से नीमच ,चित्तोड़गढ़ जाने वाले सड़क मार्ग पर मुख्य बाजार तिलस्वा चौराहे से पेट्रोल पम्प व नया बस स्टैंड जाने वाले मार्ग में सड़क पर हो रहें बडे बडे गढ्ढो से आम जनता लम्बे समय से परेशान हो रही है गर्मी में इस सड़क पर उड़ने वाली धुल से दुकानदार व्यापारी परेशान रहते हैं तो वही वर्तमान में बरसात से इन गढ्ढो से हालात काफी बदतर हो चुके हैं हर पल यहाँ यातायात संसाधनों की आवाजाही रहने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है वह कई छोटी मोटी दुर्घटनाए यहाँ हो चुकी है जिससे आमजन व्यापारीयों में गहरा आक्रोश है कई दफा व्यापारीयों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को इस समस्या से अवगत कराया गया व कई लिखित आवेदन भी दिये लेकिन स्थाई समाधान के बजाय गढ्ढो में गिट्टी जुरी डाल इति श्री कर दी गई जो कुछ ही समय में वापीस गढ्ढो में तब्दील हो जाती है आमजनता की समस्या को लेकर नगर युवक कांग्रेस ने तहसील कार्यालय पहुँच तहसीलदार को ज्ञापन दिया व नगरवासियों की इस जनसमस्या को पुरजोर तरीके से उठा जनता की आवाज बुलंद कर जल्द समस्या समाधान करने की मांग रखी यदी समस्या समाधान ना हुई तो आगे जनहित में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई इस अवसर पर राजेश नागोरी,कालू अग्रवाल,राजेश बागडिया,राजकुमार छीपा,पार्षद राजेश भण्डारी,संजय कोठारी,संदीप नागोरी,अरविंद सोनी,दीपक अग्रवाल,अरविंद विश्नोई,संदीप शर्मा,अशोक छीपा,सत्तु धाकड़,सोहेल खान मौजूद थे,,

महेंद्र सिंह राठौड़

ALSO READ -  अपना कर्तव्य पालन करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना ही संघर्षशील जीवन की पहचान है।

ये भी पढ़े – आदर्श शिशु विद्या मंदिर सिंगोली में तुलसीदास जी की जयंती हर्षौल्लास से मनाई गई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *