जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे आमजन जनसमस्याओं के समाधान में अधिकारी नहीं बरते कोताही-जिला कलक्टर

Shares

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे आमजन जनसमस्याओं के समाधान में अधिकारी नहीं बरते कोताही-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़,17 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और उन्हें राहत दिलवाने के उद्देश्य से डीओआईटी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में गुरूवार जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित प्रकरण आए। जिला कलक्टर ने प्रकरणों के त्वरित रूप से नियमानुसार समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने रात्रि चौपाल में प्राप्त प्रकरणों की भी समीक्षा की और कहा इन प्रकरणों को प्राथमिकता से ले। इस अवसर पर सर्तकता समिति के प्रकरणों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने, मुआवजे संबंधित, बिजली लाईन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रकरण आए जिनके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को राहत पहुंचाने वाली केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते।

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर हुई चर्चा

जिला कलक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय आवश्यक है। उन्होंने टेªफिक नियमों की पालना पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण करें व उसके अनुरूप नियमानुसार उचित उपाय करें और कार्य योजना बनाए। साथ ही लोगों को भी टेªफिक नियमों के बारे में अधिकाधिक जागरूक करें।

प्रशासन की संवेदनशीलता
जनसुनवाई के दौरान सुरजमल अपनी पत्नी के साथ अपनी समस्या लेकर जिला कलक्टर के पास पहुंचे, उनकी पत्नी को देखकर यह प्रतीत हुआ की उन्हें व्हील चेयर की आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा को निर्देशित किया गया कि इन्हें आवश्यकता अनुरूप सहायता दी जाये। इस पर महिला को व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई।

जनसुनवाई में जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम, एसडीएम प्रतापगढ़ मणिलाल तिरगर, एसीईओ धनदान देथा, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित संजीवनी सेवा संस्था द्वारा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment