मंदसौर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही।

मंदसौर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही।

मंदसौर

Shares

हिट एंड रन की घटना मे वायडीनगर पुलिस ने आरोपी को किया
गिरफ्तार।
मंदसौर पुलिस थाना वायडीनगर को मिली बडी सफलता।
विगत दिनो हुई हिट एंड रन की घटना के आरोपी अक्षय जैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना वाय.डी. नगर श्री संदीप मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में आरोपी को किया गिरफ्तार ।
घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार हे कि दिनांक 21.10.2023 को रात 11.00 बजे वात्सलल्य स्कुल रोड से कृषि मण्डी तिराहा रोड पर मन्दसौर तरफ जा रही स्कोडा कार क्र DL.06.CM.4201 के चालक ने तेज गति व लापरवाही पुर्वक चला कर डीमार्ट से ड्युटी करके आ रहे मोटर सायकिल क्र MP44B2743 के चालक सुरज पिता रामकिशन मावर उम्र 42 निवासी रामटेकरी मन्दसौर व पीछे बैठे साथी राजेश पिता रामनारायण सुर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी नापाखेडा को टक्कर मारी दी, जिससे मोटर सायकल चालक व पीछे बैठे साथी की मोके पर ही सिर पर गम्भीर चोट आने व खुन निकलने से मोके पर ही दोनो की मोत हो गई थी जिस पर थाना वायडीनगर पर मर्ग पंजीबंध्द कर मृतको का पी.एम. करवाया गया। मर्ग जांच से धारा 304 ए भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया दोराने विवेचना घटना स्थल से आरोपी घटना कारित कर मोके से वाहन लेकर फरार हो गया था जिस पर से 304 भादवि का इजाफा किया गया बाद घटना स्थल व आस-पास के लगभग 60 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक कर आरोपी वाहन चालक की तलाश की गई जिस पर जानकारी मिली की आरोपी वाहन चालक के द्वारा अपनी कार को घटना स्थल से करीबन 01 से 1.5 कि.मी दूर सुनसान स्थान पर छोड कर फरार हो गये था जो कि हिट एंड रन के अन्तर्गत चालक की तलाश कर घटना मे फरार वाहन चालक को उक्त प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया जाकर जिसे बाद माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम स्कोडा कार क्र DL.06.CM.4201 का चालक अक्षय उर्फ गोलु पिता अरूण जैन उम्र 27 साल निवासी कालाखेत मंदसौर

ALSO READ -  खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल

पुलिस टीम – थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया थाना वाय.डी. नगर एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *